मेरे जैसे कौन तुम्हें चाहेगा
मेरी रगों में दौड़ता रक्त हो
मेरी कविता मेरी सांस हो तुम
मेरे दिल की धड़कन हो
मेरे सपनों की उर्वशी हो
मेरी रूह में बसी हो
तुम परछाई हो मेरी
मैं साया हूं तेरा
तुम्हारे दुख दर्द का हमदर्द हूं
मेरे जैसे कौन तुम्हें चाहेगा
रूठ गई तो
मेरे जैसे कौन तुम्हें मनाएगा
कौन तुम्हें मेरे जैसी
कविताएं सुनाएगा
दीवाना हूं मैं तेरा
कौन ऐसी दीवानगी दिखाएगा
मेरे जैसे कौन तुम्हें चाहेगा
मेरे ज
Read More! Earn More! Learn More!