मैंने तुम्हें चुन लिया है's image
343K

मैंने तुम्हें चुन लिया है

कविता से मैंने सच्चा प्यार कर लिया

मैंने कविता को चुन लिया है 

मैंने लिखना चुन लिया   

लिखना कितना मुश्किल काम है ?

सच्चा प्यार करना पड़ता है

सच्चा प्यार करना कितना मुश्किल काम है?


मैंने तुमसे सच्चा प्यार कर लिया

जो आसानी से मिल जाती तुम

तो शायद मैं कुछ लिख नहीं पाता 

एक शब्द में कहूं तो 

तुम ही 'मेरी कविता' हो

मेरे अंदर तुम समा जाती हो 

फिर सब कुछ तुम ही लिख जाती हो

ऐसे ही तुम सदा के लिए मेरी हो जाती हो


कवि नहीं कह कर 

मुझे अपना दीवाना कह देना

शायद इससे मुझे थोडा संतोष मिल जाए

कविता लिखने और जीने के लिए 

मुझे बहाना मिल जाए

लिखना कि

Read More! Earn More! Learn More!