मैं तुमसे प्यार करता हूं's image
226K

मैं तुमसे प्यार करता हूं

तुम मेरी कविता हो

तुम मेरी कहानी हो

मैं तुमसे प्यार करता हूं

जिसका प्यार ही कविता हो

उसका कवि बनना तो लाजमी है

तुम सुंदरता से भी सुंदर हो

मैं नहीं चाहता कविता मेरे अलावा

तुम्हारी कोई और प्रशंसा करें

इसीलिए मैं तुम्हारा का कवि हो गया हूं

टूटा फूटा लिखता हूं , अधपका लिखता हूं

तुम्हारे चेहरे पर आए हंसी इसलिए लिखाता हूं

Read More! Earn More! Learn More!