
"मैं प्यार की कविताएं लिखता हूं
मैं कविता से प्यार करता हूं
जिसका प्यार ही कविता हो
उसका कवि बनना तो लाजमी है।"
"टूटा फूटा लिखता हूं , अधपका लिखता हूं
तुम्हारे चेहरे पर आए हंसी इसलिए लिखाता हूं
यह मेरे प्यार करने का तरीका है मैं तुमसे प्यार करता हूं "
"तुम्हारी दूरी ने
मुझे लिखना सिखा दिया
तुम्हारे प्यार ने
मुझे कवि बना दिया"
"तुम मेरी कविता हो
तुम मेरी कहानी हो
मैं पढूंगा तुम्हें
मैं लिखूंगा तुम्हें
ऐसे रोज तुम्हें अपना बनाउंगा"
"जब से मैंने तुम्हारे प्यार में लिखना शुरू किया है
तुम्हारे साथ-साथ मुझको स्वयं से भी प्यार हो गया है
मैं जीना चाहता हूं , तुम्हारे लिए जीना चाहता हूं। "
"दीवानों
Read More! Earn More! Learn More!