सपने दिखाती हो सामने जब आती हो
दिल में दबी वो चिंगारी भड़क जाती है
अरमानों का परमाणु विस्फोट कर जाती हो
हसीन खयालो का हिमालय खड़ा हो जाता है
तुम्हारे साथ यह दुनिया रंगीन नजर आती है
जीवन हमें अनमोल सा लगता है
नजरों से तुम जब दूर जाती हो..
खयालों का धरोंदा बिखर जाता है
जीवन सारा बेमोल हो जाता है
तुम्हारे बिना दुनिया बेरंग नजर आती है
तुम क्या जानो बेवफा
Read More! Earn More! Learn More!