होंगे दुनिया में लाखों हैंडसम
तुम्हें चाहने वाले
किन्तु मेरे जैसे तुम्हें कोई नहीं चाहेगा
मैं तो मैं हूं
मेरे जैसा तुम्हें कोई नहीं मिल पायेगा
जोड़ी हमारी ईश्वर ने बनाई है
मैं तो तेरे लिए बना हूं, तू मेरे लिए बनी है
साथ रहूंगा मैं तुम्हारे साए की तरह
छोटी-छोटी बातों का मैं ध्यान रखूंगा
कांटा भी मैं तुझ को चुभने नहीं दूंगा
दिल में अपने तुम्हें बसा के रखूंगा
ख्याल तुम्हारा मैं बच्चों जैसी रखूंगा
प्यार तुम्हें मैं अपनी जान से ज्यादा करूंगा
जोड़ी हमारी ईश्वर ने बनाई है
मैं तो तेरे लिए बना हूं, तू मेरे लिए बनी है
एहसास मुझे तुमने दिलाया है
कि तुम मेरी हो मेरी हो मेरी हो
मैं दुनिया अपनी तुम्हारे साथ बसाऊंगा <
Read More! Earn More! Learn More!