ढूंढता हूं मैं तुझे's image
412K

ढूंढता हूं मैं तुझे

ढूंढता हूँ मैं तुझे 

सावन की हर बरसात में

बिना तेरे तो सावन भी 

जेठ की दुपहरी सा

सुनता हूं मैं तुझे 

कोयल की हर कूक में 

बिना तेरे तो कोयल भी

कौवे जैसी लगती है

ढूंढता हूं मैं तुझे 

गुलाब के हर फूल में

बिन तेरे ओ बेदर्दी 

फूल भी कांटे जैसा चुभता है 

घर में वह झूला हमारा 

बिन तेरे वह रोता है

ढूंढता हूं मैं तुझे 

बसंत के हर मौसम में

बिन तेरे ओ बेदर्दी

Read More! Earn More! Learn More!