अनिच्छा वाली दौड़'s image
103K

अनिच्छा वाली दौड़

मैं दौड़ता गया

अनिच्छा वाली दौड़ में

मैं होना चाहता था जो हो ना पाया

गरीब किसान का बेटा था

अपने मन का कुछ न कर पाया

जरूरतों के आगे

सपनों ने आत्मसमर्पण कर दिया

ना जाने क्यों फिर भी

मैं अव्वल आया हर दौड़ में

मां-बाप की ईमानदारी

कठिन समय में भी उनकी

जिंदादिली और जीवंतता

बस यही सब

मेरी आंखो में तैरती रहते

इसीलिए शायद

मैं जीत गया

जीवन की हर दौड़ में


आज जीवन के दूसरे पड़ाव पर

जीवन में कुछ स्थिरता आई है

<
Read More! Earn More! Learn More!