
ज्ञानी को ज्ञान से ना आके यह कर्म संसार ।
मनुज समझ नहीं पा रहा, जाए नदियां पार ।।
किया विचार संग तेरे, सजाऊं सात की माल ।
जीवन डूब बिन रस कहीं, भले आए यह काल ।।
माने जाने चाल ही, हैं मोल भाव अनमोल ।
ना करें विचारों से कहीं, कहीं भले सम्माेल ।।
सर्व विपदा आ खड़ी, हुई राज परीक्षा आज ।
लेखनी बनती हृदय से मसी ना माने काज ।।
प्रेम पुतल पूरक भी पुस्तक का आधार ।
नैया गंवाई चंचल नील से हों गया विधार ।।
कला यह कमल की महके अक्षर ज्ञान।
जीवन पथ में ना रखें किंचित अभिमान ।।
राधा जैसा रुप उसका सजी लिए थाल ।
प्रेम करें अमोल से पनपे ना कभी भाल ।।
एक दिवस आया आज, फ
Read More! Earn More! Learn More!