
माँ - बाप का साथ था छूटा,
बस तेरा ही सहारा था,
छोड़ गईं तुम उस भाई को,
जो तुम्हे जान से प्यारा था,
बड़ी बहिन थीं तुमको तो,
माँ का फर्ज निभाना था,
बीच राह में छोड़ जाओगी,
यह मैंने न जाना था,
यूँ गईं मिल भी न पाया,
मजबूरी बहुत सताती है,
जब भी आखें बन्द करता हूँ,
याद तुम्हारी आती है,
मुश्किल है विश्वास करना,
कि तुम हमें छोड़ कर चली गईं,
आ जाओगी यूँ लगता है,
जैसे तुम हो यहीं कहीं,
आखें नम हैं याद में तेरी,
ईश्वर ने अन्याय किया,
Read More! Earn More! Learn More!