जब शहर हमारा सोता है's image
540K

जब शहर हमारा सोता है

जब सर्द अंधेरी रातों में

ये शहर हमारा सोता है


कोई चीथड़ से तन को ढककर

दो दाने जुठों के चखकर

बस देख-देख कर तारों को

सिसक-सिसक कर रोता है 


जब शहर हमारा सोता है


कोई दफ्तर से जब आता है

बे-मन ही मन बहलाता है

नींदों की करवट में तब वो

कई सपने मन में बोता है


जब शहर हमारा सोता है


कोई प्रेमी सूनी रातों में

अपने प्रियतम की बातों में

जग जाहिर खुशियों क

Read More! Earn More! Learn More!