कश्मकश's image

दर्द दिल में होठों पे हंसी रहती है,

बात जो दिल में थी वो दिल में दबी रहती है,


लाख चाहूं की बता दूं ये फसाना सबको,

दिल में एक कश्मकश सी फिर भी बनी रहती है।


बात उसकी, दर्द उसके और कुछ यादें हैं,

जिससे तन्हा मेरी हर शाम सजी रहती है।


रोना चाहे भी ये दिल तो मन रोक लेता है,

Read More! Earn More! Learn More!