#ख्वाब's image
सूखे रेगिस्तान में बादल की तरह
आना..
और फिर धीरे धीरे ठंडी बारिश की बूंदों
की बौछार...
चिड़ियों का चहचहाना..
जमीन से प्रस्फुट होकर जैसे पाया
हो नया जीवन किसी कोंपल ने..
उन कोपलों का फिर
गले से लिपट जाना
और माथे को चूमना..
किसी मरहिज हुए फूल
की सुगंध जैसे रूठी हुई
हो डाली से
और मुंह फुलाए
कह रही हो कलियों से..
ताकि फूलों का रस चुरा के लाने 
वाले भंवरे मना सकें,
प्रतिहार में 
रात्रि की अंतिम बेला तक ...

Read More! Earn More! Learn More!