जीवन का सफर's image
619K

जीवन का सफर

जीवन का सफर यूँ बीत जाता है,

हर वक़्त मौसम कुछ बदला बदला सा नजर आता है |

कभी बारिश की बूंद आंखों का हाल सुनाती है,

कभी तेज लहरें जिंदगी झुंझला देती है |

कभी कङकङाती ठंड में दुबक के रहना पड़ता है,

हर धूप, भूकंप, सूखा सहना पड़ता है |

गर्मी में ठंडी हवा सुकून पहुँचाती है,

बारिश से बच निकलने का काम एक मामूली छतरी कर डालती है

जीवन की घड़ी मौसमों से तय होती है,

Read More! Earn More! Learn More!