अगर आप सच जानते है तो चुप रहिये
चुप रहना ही अब अच्छी आदत है
आदत तो नेता जी की भी अब ख़राब है
जनता बेवकूफ और नेता जी खुद ही जनाब है
जनाब अँधेरा बहुत है हर जगह
जरा संभल संभल कर कदम बढ़ाइएगा
कदम को कदम से बस मिलाकर चलाइयेगा
मिलकर चलना अच्छी बात है
मगर सबको मिलकर चलना चाहिए
भारत को पाक से,
धर्मेंद्र को अमिताभ से!
अमिताभ बहुत अच्छे अभिनेता है
मगर यहाँ जो सबसे अच्छे है वही नेता है
बस आप सच नहीं बोलियेगा
नहीं करोड़ो मानहानि में देने पड़ जायेंगे
और अंत में जान भी अब आप ही
Read More! Earn More! Learn More!