दीया, अंधेरा दूर करने को जला.....'s image
167K

दीया, अंधेरा दूर करने को जला.....

काली अंधेरी रात को

दीये ने जल कर दूर किया

अंधेरा दूर करते हुए

दीया काला भी हुआ

अंधेरी रात ने दीये को

अंधेरा ही दिया

उजाला देने वाला दीया

साथ को हर दम तरसा रहा

दीपक तले अंधेरा रहा

जलता हुआ

Read More! Earn More! Learn More!