महौबत सदाबहारी बिमारी।'s image
509K

महौबत सदाबहारी बिमारी।

आज वरामदे में था बैठा,

गाने सुन रहा था,

अचानक एक गाना बजा,

दिल हिला,

चेहरा मुस्कराया,

पुराना वक्त याद आया।


जब भी उससे सामना होना,

दिल में उन‌ शब्दों का आना,

उसका मुझे कभी भाव न देना,

बल्कि तमतमाए चेहरे से देखना,

गुस्से में पांव पटकती हुई,<

Read More! Earn More! Learn More!