मिलना's image

कभी आ भी जाना

बस वैसे ही जैसे

परिंदे आते है आंगन में

या अचानक आ जाता है

कोई झोंका ठंडी हवा का

जैसे कभी आती है सुगंध

पड़ोसी की रसोई से



आना जैसे बच्चा आ जाता

है बगीचे में गेंद लेने

या आती है गिलहरी पूरे

हक़ से मुंडेर पर


जब आओ तो दरवाजे पर घंटी मत बजाना

पुकारना मुझे नाम लेकर

Tag: poetry और2 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!