औरत बना वो मर्द's image
66K

औरत बना वो मर्द

इश्क में ,

वो पागला,

गुलाब देने चला,

अपनी महबूबा को

धीरज से हिम्मत जुटा,

गुलाब सजाए,

जमाने से,

अपनी मोहब्बत छुपाये,

जितनी उसकी अंजुरी मे आई,

उसने अपने हाथों को,

खुश्बू से भर लिया,

मंजिल ही नहीं जिस राह में,

उस राह चल दिया,

कुचल गई हाथ

Read More! Earn More! Learn More!