अधूरी चिट्ठी's image


कागज़ पर लिखी

कुछ बातें

कभी लिफ़ाफे में बंद न हुई

दिल की गहराइयों से निकली थी

पर

आवाज़ ज़ुबां तक न आ सकी

कीर्तास हर एक शब्द में थी

एक पुकार

हर मिसरे में छुपा एक दर्द

उस चिट्ठी में थी

बातों से चुन कर छुपाई

Read More! Earn More! Learn More!