अच्छे दिन आने वाले हैं's image
400K

अच्छे दिन आने वाले हैं

बरसों से बंजर भूमि पर बाढ़ लाने वाले हैं

कौए खाकर चले गए अब गिद्ध मांस खाने वाले हैं

सोती जनता को डरा-डरा कर रातों को जगाने वाले हैं

मत पूछो, हँसो, कि कल से दुख के पल जाने वाले हैं

राम राज्य आ गया है,

बस अब, अच्छे दिन आने वाले हैं।


डरो, और देखो पंजा -

अपनी-अपनी गर्दन बचाओ,

है सत्य आजादी जिसके बलबूते आयी;

समय की डिमांड है, भूल जाओ,

डरो, और देखो लाल सलाम

यूरिका -यूरिका, जय श्री राम,

डरो, और देखो झाडू

सावधान! ये सब हैं साढ़ू,

डरो, देखो हरा मकान -

मलेच्छ हैं, मत देखो;

इनको भेजो पाकिस्तान,

डरो, नहीं हम तो बस डराने वाले हैं

सोचो मत, हँसो, कि कल से दुख के पल जाने वाले हैं,

Read More! Earn More! Learn More!