तब समझो कि प्यार हुआ है's image
347K

तब समझो कि प्यार हुआ है

तब समझो श्रृंगार हुआ है
तब समझो कि प्यार हुआ है ।।
पलकों के डैने झपते हों
और वही सामने दिखते हों ।
हम अम्बर को तकते हों
चाँद तारे जमीं पर गिरते हों ।।
तब समझो झंकार हुआ है
तब समझो कि प्यार हुआ है ।।
उनको सुख देने में ही
अपने सुख का अनुभव हो ।
Read More! Earn More! Learn More!