युं जो दिल खोलकर मिल रही हो तुम's image
507K

युं जो दिल खोलकर मिल रही हो तुम

युं जो दिल खोलकर मिल रही हो तुम 

लगता है के अब मैं तुमको बिल्कुल याद नही 

ऐसा होता है निकाह के बाद अक्सर 

ऐसा होने मे कोइ गलत बात नही 


अब मेरे खयालों से अज़ाद हो तुम 

किसी और के साथ आबाद हो तुम 

पर तुम पर ही खत्म होता है इश्क़ मेरा 

मेरे पहले मोहब्बत की याद हो तुम 


मैं अचरज़ मे हूँ तुअम्ने ये क्या कर दिया 

अपने बच्चे  का नाम मुझपर रख दिया 

Read More! Earn More! Learn More!