वर्चुअल बनाम सच्चाई's image
399K

वर्चुअल बनाम सच्चाई

सैकड़ो शब्द हमने लिखे लैपटॉप, टैबलेट पर

कलम को जब उठाया लिखने का मज़ा आया


स्काइप और डुओ में कई बार सबको देखा

गले लग के दोस्तों से मिलने का मज़ा आया

 

बेतुकी सी कई बाते चैटिंग में हमने बोली

संग बैठ कर गरियाये बकने का मज़ा आया


गाना और सावन में हज़ारो गाने सुन डाले

ताल ढोलक पर जब लगाया गाने का मज़ा आया

एडिट किये है हमने फोटो कई हज़ारों

एल्बम को जो उठाया बचपन का मज़ा आया

पासवर्ड है हमारे नंबर्स और पैटर्न्स में

कुंजी को जब घुमाया ताले का मज़ा आया



व्हाट्स ऐप या हाइक हो या एफबी पर हो चर्चा

लिफाफे को जब उठाया चिट्ठी का मज़ा आया


हम फिल्मे देखते है मोबाइल में टैबलेट में

Read More! Earn More! Learn More!