
तेरे उपकार का ये ऋण, भला कैसे चुकाऊंगा?
दबा हूँ बोझ में इतना, खड़ा अब हो ना पाऊँगा
मेरी पूंजी है ये जीवन, जो तुम चाहो तो बस ले लो
सिवा इसके तुम्हें अर्पण, मैं कुछ भी कर ना पाऊँगा
दिया था हाथ जब तुमने, मैं तब डूबता हीं था
सम्हाला था मुझे तुमने, के जब मैं टूटता हीं था
मैं भटका सा मुसाफिर था, राह तू ने था दिखलाया
गलत था मेरा हर रस्ता, सही तूने बताया था
मैं खुद से चल नहीं पाता, जो तेरा हाथ ना होता
बिखर जाता मैं यूं कबका, जो तेरा साथ ना होता
खड़ा हूँ आज पैरों पर, नहीं गुमान ये मेरा
Read More! Earn More! Learn More!