
पाया था तुझको खुदको भुला कर
तुझको हँसाया था खुदको रुला कर
ये आंसू थे मेरे या मेरी कहानी
जो तेरी समझ मे थे बेकार पानी
कहाँ से चला हूँ, है कहाँ मुझको जाना
दिया प्यार के तेरे, दिल मे है जलाना
तु भुला है मुझको, ये है फितरत तेरी
है तुझे फिर से अपना दीवाना बनाना
मिटाया है तूने वफा अपने दिल से
अब दे तु मोहब्बत या जहर की प्याली
ना लौटूँगा मैं तेरे दर से यु बेरंग
अब लगा गले से या देजा
Read More! Earn More! Learn More!