
ना तुझे पाने की खुशी, ना तुझे खोने का ग़म
मिल जाए तो मोहब्बत, ना मिले तो कहानी है
ना आँखों में आँसू और ना चेहरे पर पानी
बेचैन मोहब्बत में, बदनाम जवानी है
ना तेरे साथ की चाहत, ना तेरे जुदाई की ख़्वाहिश
जो साथ रहे तो मंज़िल हो ना हो तो सफर सुहानी है
ना तेरे आने की आस, ना तुझे पाने की तलब
जैसे है हम, वैसे हीं अपनी कहानी है
ना तेरे होने से फूल खिलेंगे, ना तेरे खोने से बाग उजड़ेंगे
Read More! Earn More! Learn More!