मेरी खूबसूरती श्राप है's image
344K

मेरी खूबसूरती श्राप है

मेरी खूबसूरती श्राप है

मेरे पूर्व जन्म का पाप है

जितनों को मैंने छला होगा

ये उन सबका अभिशाप है

घर से निकल ना पाऊँ मैं

रास्ते पर चल ना पाऊँ मैं

कपड़े गहनों की बात हीं क्या?

अब खुले बाल में रहना मुश्किल है

 

थोडी चमक-दमक जो जाऊँ मैं

लाली, पाउडर जो लगाऊँ मैं

हो चौराहे पर भीड़ जमा

जो गली तक फिर के आऊँ मैं

अब पापा पीछे हीं चलते है

अब हाथ भी नहीं पकड़ते हैं

कितनों की नज़र टिकि मुझपर

बस यही देखते रहते हैं

 

भैया साथ मेरे तो चलते है

पर नज़र सभी पर रखते है

देख गली के लडकों को

आस्तीन खींचते रहते है

पर ये सब मुझे नहीं जचता

कुछ भी अच्छा नहीं लगता

अनजानी आँखों में मुझको

अपना चेहरा नहीं सजता है

 

Read More! Earn More! Learn More!