
क्या होगा मेरे मरने के बाद?
मेरी लाश को उठाएंगे
नाक को दबाते हुए
शरिर को छूएँगे मगर
खुदको बचाते हुए
बच्चे कुछ दिन रोएँगे, गाएँगे
मेरी यादों मे डूब जाएंगे
बीबी की चूड़ियाँ तोडी जाएगी
सिंदूर मिटाया जाएगा
सफ़ेद सारी पहनाई जाएगी
कुछ लोग जो मुझे नहीं जानते
वो भी मेरी वाहवाही गाएँगे
सभी मुझे अच्छा इंसान बताएँगे
मेरे नाम का गुणगान करेंगे
सभी मेरा अब सम्मान करेंगे
मुझे नहलाकर, घी लगाकर
कफन मे लपेटा जाएगा
फिर बड़े प्यार से मुझे
पलंग मे समेटा जाएगा
फिर एक आवाज़ के साथ
मेरा शव उठाया जाएगा
राम नाम के साथ
मेरा आखिरी सफर शुरू होगा
जिन रास्तों से मैं रोज़ गुजरता था
आज वहीं से मेरा शव गुजरेगा
अब मगर लौटके कभी आना न होगा
शमशान लेकर जाएंगे
लकड़ियाँ सजाएँगे
डोम को बुलाकर फिर
Read More! Earn More! Learn More!
