ये जो साल अच्छा था's image
265K

ये जो साल अच्छा था

रात की गहराइयों से क्या पूछूं
सबनम आई थी समा जलाने
या गई मिट्टियों की प्यास बुझाने

सवालों के बस्तर, है बंधे मन में
जी ना लग रहा, इसके भजन में

भींगे भींगे अरमान है 
जंग लगी कमान है
ना पूछो क्या फरमान है
खतरे में पड़ी जान है

टहनियों पे बूंदे उछल रही है
बदन के ताप से मचल रही है
कोई आए बुझाए इस तड़पन को
आंखों को खूब-रु की कमी खल रही है
Tag: poetry और2 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!