बूढ़ा गाँव's image
104K

बूढ़ा गाँव


वो अपना बूढ़ा गाँव,
पीपल की छाँव,
अब मरने को है ।
खत्म हुआ सब,
बीमार हुआ गाँव ।
कमी विटामिन की तरह,
हो गई संस्कारों की ।
मधुमेह की तरह, 
बढ़ गई शहर की हवा ।
वो मिट्टी के मकान टूटे,
समय की भाग दौड़ में ।
अपनो का अपनापन छूटा,
रूपये की होड़ में ।
आए पक्के मकान,
खुल गई कई दुक
Tag: village और3 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!