
चेहरे पर तेरे फिदा नही है जानेमन
पर तुझ से जुड़ी हर बाते सब से जुदा है
उन का मन बहोत खूबसूरत है और अज़ीज भी
कहा समावु तेरे इश्क़ को इतना मिल रहा है
जहां भी देखु तू ही तू नज़र आ रहा है
दूर रहना अब मुमकिन नही है
जीने का जो मुझे सहारा मिला
अब से होगा बस प्यार का समा