तथाकथित एकतरफा प्यार's image
374K

तथाकथित एकतरफा प्यार

एकतरफा प्यार में

किसी ने किसी को जला दिया

किसी ने किसी का गला रेत दिया

किसी के चेहरे पर एसिड फेंक दिया

कितनी भ्रामक हैं अखबारों की ये सुर्खियां ।

प्यार अगर है, एकतरफा हो या दोतरफा

मात्र प्यार ही रहता है,

स्वयं जीवन भर जल सकता है

पर जलाने,गला रेतने ,एसिड फेंकने की तो कल्पना भी नहीं कर सकता

वहशीपन ,अमानवीयता को एकतरफा़ प्यार कहना भी

प्रेम को अपमानित करने जैसा है ।


2.खंडित विश्वास है निर्मल प्रीत का

घोंट दिया तुमने गला उसका

जो लड़कर

Read More! Earn More! Learn More!