खांचों में बंटे आदमी's image
55K

खांचों में बंटे आदमी

इस नगर में

कितनी खोखली

और जर्जर दीवारें हैं,

पर इस नगर में दीवारें गिराने पर

एक अलिखित-अघोषित प्रतिबंध है।


दीवारें कितनी भी जर्जर

और खोखली क्यों न हो,

आप उनको गिरा नहीं सकते,

हां नयी दीवारें

आप चाहे जितनी उठा सकते हैं,

पुरानी दीवारों को मजबूत कर सकते हैं।


इतनी ऊंची दीवारें बना सकते हैं,

जो एक दूसरे को

इतना अलग कर दें

एक दूसरे से कि,

एक दूसरे की आवाज़ तक

सुनाई देनी बंद हो जाए,

बात करने के लिए

बार-बार सड़कों पर आना पड़े,

जहां पहले से ही

इतना कोलाहल है कि

कुछ भी ठीक से सुनना

संभव नहीं है।


नहीं, क़ानून तो

इन दीवारों को

मान्यता नहीं देता,

पर हर तरफ़

यही अदृश्य दीवारें है,

ऊंची और मज़बूत और

उनकी क़ैद में

खांचों में बंटे आदमी।


कुछ लोगों ने बड़ी मज़बूती से

थाम कर रखी हैं,

ये सारी

<
Read More! Earn More! Learn More!