डेटिंग's image

जबसे ललित मोदी और सुष्मिता सेन की प्रेम की खबरें मीडिया में आयीं हैं बहुत से लोग आहत हैं और बहुत से उत्साहित।आहत हैं वो लोग जिनके जीवन में ऐसी कोई सुनहरी संभावना शेष नहीं है।कुछ प्रायः खल्वाट,मोटा चश्मा और मोटे बैंक बैलेंस वाले साठ के दशक में चल रहे लोगों को श्री ललित मोदी जी में अपना प्रेरणा पुरुष नजर आ रहा है। ऐसे लोगों ने अपने मोबाइल फोन में उनका वाल पेपर लगा लियाहै ताकि उनका उत्साह निरंतर बना रहे।वो लोग जिनकी वय,चश्मा ,डील डौल सब कुछ मिलता जुलता है पर बैंक बैलेंस और प्रतिभा की कमी है और जानते हैं कि उनके जीवन में ऐसी कोई संभावना नहीं वो निराश हैं ।चटपटी खबरों में गहरी अभिरुचि रखने वाले चटखारे लेकर इस खबर पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं।सोशल मीडिया पर लोग अत्यंत रचनात्मक तरीके से अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त

Read More! Earn More! Learn More!