MAA KE LIYE KAVITA's image
608K

MAA KE LIYE KAVITA

कोई मेरे मन की बात न समझे, तो क्या

कोई मेरे दिल के जज़बातों को न समझे , तो क्या

कोई मेरे त्याग को महत्ता न दे, तो क्या

मेरी माँ का आशीर्वाद है मेरे साथ,

फिर कोई साथ न भी चले तो क्या,

कभी जो मुझ पर संकट आए, तो क्या

कभी जो कोई मेरा बुरा करे, तो क्या

कभी जो मैं घबराने लागू, तो क्या

Read More! Earn More! Learn More!