
मुश्किलों से तुम मत घबराना
इनका जीवन में है आना जाना
जब सूर्य सा बन जाओगे तुम
जब उजियारा फैलाओगे तुम
दूर मिटेगा जग से अंधियारा
फिर दीपो भव कहलाओगे तुम
छल - कपट को निश दूर भगाना,
ह्रदय किसी का नहीं दुखाना।
मुश्किलों से तुम मत घबराना......
जात - पात से ऊपर उठकर
मदद के खातिर हाथ बढ़ाना
मज़लूमों के बन जाना रहबर
उन
Read More! Earn More! Learn More!