ग़ज़ल- उम्र की मुझपे यूँ उधारी हो गई है's image
344K

ग़ज़ल- उम्र की मुझपे यूँ उधारी हो गई है

--------------------- #ग़ज़ल #غزل ------------------------------------

तेरी  ख़ुमारी  मुझपे  भारी  हो  गई है।

उम्र   की  मुझपे यूं  उधारी  हो गई है।

मुद्दतों   से   खुद  को  ही  देखा नही

आईने  पे    धूल   भारी   हो  गई है।

चाहकर  भी   मौत   अब  न  मांगता

ज़िन्दगी  अब   जिम्मेदारी &nbs

Tag: poetry और4 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!