गाँधी तेरी लाठी करती ये पुकार's image
389K

गाँधी तेरी लाठी करती ये पुकार

गाँधी तेरी लाठी करती ये पुकार

बन्द कीजिये मानवता पर अत्याचार

जाति-धर्म के झगड़े से हैं सब लाचार

ईमान का भी हो रहा खूब व्यापार।


गाँधी तेरी लाठी करती ये पुकार


लूट-पाट,दंगो की दुकानें चल रहीं

बहू-बेटियों की अस्मिता लुट रहीं

मंदिर-मस्ज़िद भी फल-फूल रहीं

इन सबसे भरा हुआ है अख़बार।


गाँधी तेरी लाठी करती ये पुकार


मानवता से मान

Tag: akib और2 अन्य
Read More! Earn More! Learn More!