चला जा रहा कमाने's image
607K

चला जा रहा कमाने

*मजदूर दिवस की बहुत बधाई*

मन में कुछ ठाने,

झोला,झंडी ताने,

कपड़े वही पुराने,

चला जा रहा कमाने!

परिवार की तमाम ख्वाहिशो को,

जिम्मेदारियों से खुद को बांधे,

चला जा रहा कमाने!

कपड़े नही ढंग के तन में,

परेशानी हैं घर की सामने,

जाने को मन बिल्कुल ना माने,

फिर भी,

चला जा रहा कमाने!!

घर,परिवार,देश से दूर,

बीमार माँ-बाप से दूर,

प्यारे पत्नी बच्चों से दूर,

दिल बेक़रार और

Read More! Earn More! Learn More!