मेरी पहली बोर्ड परीक्षा थी जब दसवीं के इम्तिहान दिए,
मिट गयीं धड़कने सारी जब याद किए प्रश्न पहचान लिए,
सतर्कता बरती थी उत्तर पुस्तिका में अनुक्रमांक भरने पर,
ध्यान से पहले पढ़ा प्रश्नपत्र फिर हमने उसके जवाब दिए।।1।।
नहीं तनाव कभी लिया मैंने तैयारी पर अपनी ध्यान रखा,
सोशल मीडिया की दुनिया से स्वयं को था हमने दूर रखा,
तब स्मार्टफोन कैसे चलता था यह भी था मुझे पता नहीं,
बातचीत हेतु मैंने कीपैड फोन ही वस अपने साथ रखा।।2।।
मेरी यही सलाह बच्चों को अध्ययन पर अपने ध्यान रखो,