जल की कदर's image


जल की कदर करो मेरे यारो जल बिन जीवन कहां रखा है,

जिसने व्यर्थ बहाया जल को उसको कहां सुख चैन मिला है,

तुम पता करो उस प्यासे से क्या परिभाषा जल की है,

कंठ शुष्क हो गया हो जिसका ज्येष्ठ दोपहरी की गर्मी से,

प्राचीनकाल में कभी सोचा था कि जल भी बिक जाएगा,

पैसे वालों की प्यास मिटेगी प्यासा निर्धन मर जाएगा,

समय अभी भी है मेरे यारो तुम सावधान हो जाइए,

सदा सदुपयोग करो तुम जल का जल को व्यर्थ ना बहाइए ,

महत्व समझिए पानी का तुम वनोन्मूलन को रूकवाइए,

अब लापरवाही मत करिए और तुम लोगों को समझाइए,

जल संरक्षण हेतु अब सब एक नया अ

Read More! Earn More! Learn More!