टुटा हुआ तारा हो गया हूँ!'s image
138K

टुटा हुआ तारा हो गया हूँ!

में तुम्हारी मांगी हुई चाह का,
टुटा हुआ तारा हो गया हूँ,
जिसे तुम ही जानती हो बस,
और में तुम्हारा हो गया हूँ।
न जाने कितनों की चाह बना होगा में,
उस टूटते वक्त में,
जिसकी चाह पूरी हुई होगी,
में आसानी से उसी का हो गया हूँ।
किसी ने नहीं पूछी मेरी चाह ,
किसका लिए के टूटा था,
और किसका हो गया हूँ।
में तो बड़ा ही छ्ला गया,
मुझे बिन जाने ही ब
Read More! Earn More! Learn More!