तुम आंख में अब और पानी न देना!'s image
339K

तुम आंख में अब और पानी न देना!

यही निवेदन है तुमसे की तुम आंख में अब और पानी न देना
जमाने को सुनने बहुत कुछ है बस तेरी-मेरी नई कहानी न देना
कैसे भूल रहें हम तुमको ये हमारे जीवत होने की निशानी है
तुम लौट कर फिर इस राह में यादों की कोई गठरी पुरानी न देना
जो भी साथ रहा तुमसे अब तक मैंने माना बो यहीं तक था
पुनः आकर के फिर तुम इस शांत से सफर को नई दिशा न देना
क्या ही छुपा है तुमसे और क्या छुपा पाये थे अब तक
न जाने किस ख्वाब में तुमको मांगने आ गए थे तुम तक
बहुत खोज
Read More! Earn More! Learn More!